Solo Travel Destination: उत्तराखंड का बेस्ट सोलो ट्रैवल डेस्टिनेशन | जहाँ बदल करते है आपसे बाते

Solo-Travel-Destination

थक गए हो न रोज के वही काम से ? कही भी शांति और सुकून नही मिल रहा ना। मन मे बस मेरी तरह एक ही ख्याल आता है, बस अब कुछ दिन शांति और सुकून पाने के लिए कही घूमने निकल जाना है। अगर कोई साथ में नही आ रहा तो अकेले ही निकल जाना है। अगर आपको शांति और सुकून के लिए अकेले घूमने जाना ही है, तो आप पंचाचुली क्यों नही चले जाते? जहाँ की शांति और सुकून भरा मौसम आपमें नई ऊर्जा भर देगा । उत्तराखंड की यहाँ सोलो ट्रैवल डेस्टिनेशन जहाँ लोगो की भीड़ काफी कम है, और सुकून तो हद पार है।

Panchachuli-uttrakhand
पंचाचुली , उत्तराखंड

पंचाचुली: सुकून का वो ठिकाना जहाँ समय भी थम जाता है

अगर मुझसे कोई पूछे आखिर हम सुकून पाने कहाँ घूमने जाए तो मैं कहूंगा आप उत्तराखंड के बेहद ही सुंदर और प्राकृतिक नज़ारों से भरे पड़े पंचाचुली चले जाओ। जहाँ मौजूद है हारे भरे खेत, आसमान को छु ते पहाड़ जो कहीं पर बर्फ से ढके हुए है तो कही ओर हरियाली चादर ओढ़े हुए। घाटी में से निकलती नदी को पंचाचुली की सुंदरता को चार चाँद लगा देती है। घाटी मे नदी के किनारे पर बैठ कर मैगी बना कर खाना जो आपको जिंदगी भर याद रहेगा। आप यहाँ पर सोलो केम्पिंग भी कर सकते हो। पंचाचुली घूमने के बाद आपमे नहीं ऊर्जा और क्रीएटीवीटी आने की संभावना शत प्रतिशत है।

पंचाचुली
पंचाचुली की घाटियां

कभी भी बदल जाता है मौसम का मिज़ाज़

मुझे पंचाचुली की एक बात काफी पसंद आई यहाँ पर मौसम का कोई भरोसा नहीं है, कभी धूप कभी छाँव कभी बारिश अगर आप सुबह उठते हो और आपको खिली खिली धूप देखने मिलती है, तो इसका मतलब यहाँ नही की पूरा दीन धूप रहेगी जैसे ही दिन आगे बढ़ेगा वैसे ही आपको यहाँ बारिश देखने मिल जायेगी तो अपने मोबाइल और कैमरे को बारिश से बचाने की व्यवस्था पहले से ही कर ले और पंचाचुली मे बारिश में नहाने का आंनद ले।

Rain-in-panchachuli
पंचाचुली में बारिश

ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए बेस्ट जगह

सोलो ट्रैवलर को ट्रैकिंग करना बेहद ही पसंद होता है। बिना ट्रैकिंग किए सोलो ट्रैवल अधूरा है ऐसा भी आप मान के चल सकते है। पंचाचुली में आपको 13 किलोमीटर लंबा ट्रैक मौजूद है जो आपको जीरो पॉइट तक ले जाता है, जहाँ से सभी पाँच पर्वतो का अदभूत दृश्य देखने मिलता है। जीरो पॉइट तक पहुँचने के लिए आपको सुबह ही निकल जान होगा बाद में जैसे जैसे दिन आगे बढ़ता जायेगा वैसे यहाँ बारिश होने लगती है। साहसिको और एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह जगह किसी वरदान से कम नही।

Panchachuli trek
पंचाचुली ट्रैक

रील बनानी है तो यहाँ आइये ना

आप भी एक रील क्रीएटर हो तो आप पंचाचूली आओ यहाँ के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों की रील वायरल होने की संभावना अधिक है। और आप इंस्टाग्राम पर चल रहे और ट्रेंड कर रहे #soloreelchallenge को भी पुरा कर सकते है जिस पर 4M से अधिक व्यू आ चुके है। आप अगर यहाँ की खूबसूरत घाटियों में सोलो रील बनते हो तो काफी संभावना है की आपकी रील वायरल हो जाए

FAQ’S

Q. क्या पंचाचुली सोलो ट्रैवल के लिए सुरक्षित जगह है ?

Ans. हाँ, पंचाचुली ट्रैवल के लिहाज से काफी शांत और सुरक्षित जगह है। यहाँ लोकल लोग भी मददगार होते हैं। फिर भी जरूरी सावधानियाँ हमेशा रखें।

Q.पंचाचुली में कहाँ रुक सकते हैं ?

Ans. मुनस्यारी या धारचूला जैसे गांवों में आपको कई होमस्टे, गेस्टहाउस और बजट होटल मिलेंगे। ट्रैक पर बेसिक टेंट और कैंपिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

Q. पंचाचुली में रील बनाना अच्छा आइडिया है ?

Ans. पंचाचुली की घाटियाँ, बर्फीली चोटियाँ और बदलता मौसम रील्स के लिए परफेक्ट हैं। यहाँ शूट की गई रील्स #soloreelchallenge में वायरल हो रही हैं।

Call To Action (CTA)

अगर आप भी थक चुके हैं इस दौड़ती ज़िंदगी से और चाहते हैं कुछ दिन सुकून के साथ बिताना – तो पंचाचुली की ओर एक सोलो सफर शुरू कीजिए। बैग पैक कीजिए, और निकल पड़िए वहाँ जहाँ शांति आपका इंतज़ार कर रही है।

इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें, जिन्हें सुकून की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

मेरा नाम kalpesh Baraiya है, इस ब्लॉग पर मै बजट ट्रैवल, सोलो ट्रैवल ट्रैवल से जुड़ी हर छोटी बड़ी update और यात्रा करने के अच्छे स्थानों के माहिती प्रस्तुत करता हु। और लोगों तक सही और सटीक माहिती पहुँचना मेरा काम है जिसे से लोग एक अच्छा ट्रैवल प्लान बना सके

Post Comment

You May Have Missed