मानसून सीजन यानी बारिश का मौसम जब कुदरत के ऐसे अदभुत नजारे और हरियाली होती है, जो शायद ही किसी और सीज़न में देखने मिलती हो। और लोगों का इंस्टाग्राम की रील देखकर बारिश के मौसम मे ट्रैवल करने का ट्रैंड भी इन दिनों काफी चल रहा है। सिक्किम और दार्जिलिंग जैसे पर्यटन स्थान जो बारिश के मौसम मे अपने सुहाने और खुशनुमा मौसम के लिए काफी जाने जाते है। पर लगभग सभी के मन मे यही सवाल होता है, की आखिर वो घूमने जाए कहा ?
आप इस आर्टिकल पुरा पढ़ लेते हो तो आपको पता लग जाएगा आख़िर आपको मानसून सीज़न में कहाँ घूमने जा सकते है। आर्टिकल मे हर एक पॉइंट ऑफ व्यू से और साथ ही गहरी रिसर्च कर के बनाया गया है जो आपकी मानसून की ट्रिप प्लान में एक ब्रम्हास्त्र साबित हो सकता है।
किस के लिए कौनसी जगह अच्छी है, मुझे कहाँ जाना चाहिए
🔹जगह चाहें सिक्किम हो या दार्जिलिंग दोनों ही अच्छी है, यहाँ आप पर निर्भर करता है, की आप उस पर्यटन स्थान पर क्यों जाना चाहते है।
🔹 आप उस पर्यटन स्थान पर शांति और सुकुन के लिए जाना चाहते है, या फिर आप एडवेंचर्स एक्विटि के शौकीन है, आपका ट्रैवल प्लान आपकी रुचि पर ही निर्भर करता है। आप वह क्यों जाना चाहते है।
🔹 जब आपका उस पर्यटन स्थान पर जाने का intention clear हो जायेगा तो आपको अपने आप पता चल जायेगा आखिर आपको सिक्किम जाना है या फिर दार्जिलिंग ।

🔶 दार्जिलिंग किन पर्यटकों के लिए बेहतर है
🔹पहली बार बारिश के मौसम मे पहाड़ों पर घूमने जाने वालो के लिए
🔹चाय प्रेमी और शांति चाहने वालों के लिए
🔹सिनियर सिटीज़न के लिए
🔹कपल्स के लिए
🔶 सिक्किम किन पर्यटकों के लिए बेहतर है
🔹साहसिक और एडवेंचर्स प्रेमियों के लिए
🔹नेचर फोटोग्राफि और विडियोग्राफि लवर्स के लिए ( जो सोशल मिडिया में ट्रैड पर है)
🔹ट्रैकिंग करने वालो के लिए
🔹पारंपरिक संस्कृति और आध्यात्म पसंद करने वाले
◼️ नोट : अगर आप मेरी तरह एक साहसिक और एडवेंचर्स प्रेमी है या फिर रील क्रिएटर तो आप मानसून सीज़न में कभी भी सिक्किम की यात्रा कर सकते है। और अगर आप शांति और सुकून के लिए या अपनी पत्नी, परिवार के साथ जा रहे है तो दार्जिलिंग आपके लिए शांति और सुरक्षा के पॉइंट ऑफ व्यू से सही रहेगा।
किसका मौसम है ज्यादा सुहाना, सिक्किम या दार्जिलिंग
🌤️ विशेषता | 🏞️ दार्जिलिंग | 🌄 सिक्किम |
---|---|---|
औसत तापमान | 15°C – 22°C | 12°C – 20°C |
बारिश की तीव्रता | मध्यम से अधिक (Humidity ज्यादा) | भारी बारिश, लेकिन ज्यादा हरियाली |
बादल और कुहासा | सुबह-शाम कुहासा | दिनभर बादल और कुहासा |
जोखिम | भूस्खलन संभावित | कुछ क्षेत्रों में सड़कें बंद हो सकती हैं |
🔹 तापमान दोनों जगहो का लगभग समान है, यानी दोनों जगहों पर आपको सुहाना और खुशनुमा मौसम मिलेगा।
🔹 बारिश के मौसम मे सिक्किम में दार्जिलिंग की तुलना में काफी तेज बारिश होती है, तो अगर आप एक साहसिक और एडवेंचर्स प्रेमी नही है तो सिक्किम ना जाए दार्जिलिंग आपके लिए सही रहेगा।
कैसे पहुँचे – ज्यादा आसान और सस्ता कौन है
सिक्किम और दार्जिलिंग दोनों पास पास के पर्यटन स्थान है । यहाँ आप हवाई, ट्रैन या सड़क तीनो मार्गो से पहुँच सकते है। तो आइये टेबल की मदद से जानते है ।
🛣️ पहलू | 🏞️ दार्जिलिंग | 🏔️ सिक्किम |
---|---|---|
नज़दीकी एयरपोर्ट | बागडोगरा (70 किमी) | बागडोगरा (125 किमी से गंगटोक) |
ट्रेन सुविधा | न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन | वही स्टेशन, लेकिन गंगटोक के लिए फिर टैक्सी |
रोड कनेक्टिविटी | अच्छी | कुछ रास्ते मानसून में बंद हो सकते हैं |
◼️परिणाम: सिक्किम हो का दार्जिलिंग दोनों जगहों पर पहुँचने के लिए हवाई मार्ग और रेल मार्ग समान है। आप रेलवे स्टेशन या एरपोर्ट से टैक्सी लेकर कहीं पर भी जा सकते हो।
▪️दार्जिलिंग की रोड काफी अच्छी मानी जाती है, बारिश के मौसम में भी यहाँ पर खतरे कम ही होते है। वही सिक्किम की ज्यादातर सड़के हिमालय के ऊँचे पहाड़ों ओर बनी हुई है, बारिश मे भूस्खलन की वजह से सिक्किम की कुछ रोड़ बंध हो सकती है। और आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड सकता है।
▪️आपके पास अपनी खुद की गाड़ी है तो आप रोड़ से जा सकते है, माना की आप अपनी गाड़ी से फ्रीडम के साथ ट्रैवल कर सकते है, लेकिन बारिश के मौसम मे गाड़ी से अच्छा है ट्रेन से जाना।
▪️अगर आप भी मेरी तरह एक बजट ट्रैवलर हो , साथ ही आप अपनी पूरी सुरक्षा चाहते है तो, सबसे अच्छा तरीका है ट्रैन से जाना।

कहा घूमने की कैसी जगहे है
🔹सिक्किम में मौजूद है , साहसिक एडवेंचर्स प्रेमियों, ट्रैकिंग और सालों ट्रैवलर के लिए सबसे अच्छी और शानदार जगहे
🔹वही अगर बात की जाए दार्जिलिंग की तो यहाँ है, शांति चाहने वालो के लिए शांति और सुकून देने वाली जगहे साथ ही कपल्स के लिए रोमांटिक जगहे।
🔶 सिक्किम में घूमने की 5 बेहतरिन जगहे
🔹 नाथुला पास
🔹 त्सोमगो झील
🔹 तेस्ता नदी राफ्टिंग
🔹 छुंगा झरना और बन झरना
🔹 युमथांग वैली
🔷 दार्जिलिंग में घूमने की 5 बेहतरीन जगहे
🔸हैप्पी वैली टी एस्टेट
🔸टाइगर हिल
🔸दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ( toy train)
🔸माल रोड
🔸बाटासिया लूप
◼️ नोट: दोनों जगहो पर घूमने के लिए अच्छी जगहे मौजूद है बस आपको अपना intrest खोजना है, जैसे में मानसून सीज़न मे केवल शांति और सुकून पाने के लिए ट्रैवल करना चाहता हु तो मै दार्जिलिंग ही जाऊंगा, क्यों की वहाँ मुझे शांति और सुकून मिलेगा। वही अगर आप साहसिक वृति के है तो आप सिक्किम जाना पसंद करेंगे क्यों की मानसून सीज़न मे सिक्किम थोड़ा एडवेंचर्स होता है।
कहाँ अच्छी सुविधा देने वाले बजट होटल/हॉस्टल है
हम इस मानसुन सीज़न के ट्रैवल मे स्टे करने लिए थोड़े सस्ते मगर अच्छी सुविधा देने वाले होटल/ हॉस्टल का चुनाव करेंगे जिस से हामारे कुछ पैसे भी बच जाए। आगे जाकर हम उन पैसों का कहीं ओर उपयोग कर सके। और वैसे भी बारिश के मौसम में ज्यादा पर्यटक यहाँ नही आते है। तो भीड़ कम होने की वजह से आपको बजट में होटल/हॉस्टल या सस्ता होमस्टे मिलने की संभावना बहुत ज्यादा है।
🛏️ पहलू | 🏞️ दार्जिलिंग | 🏔️ सिक्किम |
---|---|---|
होटल रेंज (प्रति रात) | ₹800 – ₹3000 | ₹1000 – ₹3500 |
होमस्टे / बजट विकल्प | होमस्टे और बजट होटल अधिक | होमस्टे + बुटीक होटल बढ़िया, पर महंगे |
भोजन सुविधा | आसानी से उपलब्ध, किफ़ायती | थोड़ी सीमित, पर लोकल फ़ूड लाजवाब |
◼️ परिणाम:
▪️अगर आप परिवार के साथ जा रहे हो, तो थोड़े ज्यादा पैसे देकर भी अच्छे होटल या हॉस्टल मे रुकिए ऑनलाइन सारी चीज़े चेक कर के बुक कर लेना बेस्ट है।
▪️अगर आपको ₹1000 से 1200 में सस्ते होटल या हॉस्टल मिल जाते है, तो बहुत अच्छी बात है । वरना मत लो इस से अच्छा है आप लोकल होमस्टे देख लो थोड़ा सर्च करते ही आपको आसानी से अच्छे होमस्टे मिल जायेंगे।
▪️ सिक्किम की तुलना में दार्जिलिंग के होटल सस्ते है, साथ ही सुविधा भी अच्छी देते है। अगर आप एक बजट ट्रैवलर हो मेरी तरह तो आप दार्जिलिंग जा सकते है।
▪️सिक्किम में स्टे करने के लिए अच्छी जगह मिलना थोड़ा सा मुश्किल है, वही दार्जिलिंग में आप आसानी से अच्छी सुविधा वाली स्टे करने की जगह मिल जाती है।
▪️इस डिजीटल दुनिया में अब कुछ भी असंभव नहीं चाहे आप सिक्किम जा रहे हो या दार्जिलिंग, आपको होटल में ही स्टे करना है तो आप ऑनलाइन बुकिंग पहले से ही करवा ले जिस से आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
फोटोग्राफि – विडियोग्राफी के लिए कौन अच्छा है
🔸सोशल मिडिया पर इन दिनों पहाड़ों, झरनो जैसे प्राकृतिक नज़ारों वाली वीडियो काफी चल रही है । तो इस हिसाब से देखा जाए तो दोनों ही जगहे फोटोग्राफि – विडियोग्राफी के लिए अच्छी है।
🔸लेकिन दार्जिलिंग से अच्छे नज़ारे सिक्किम में मौजूद है, सिक्किम मे आप कम चर्चित जगहो की वीडियो बना सकते है जो हालिया समय एवं आने वाले समय में भी ट्रेंड कर सकती है।
🔸आप सिर्फ फोटोग्राफि – विडियोग्राफी करने ही जा रहे है तो आप सिक्किम आपके लिए बेस्ट है। अन्यथा आप दार्जिलिंग भी जा सकते है वह भी कम सुंदर नही।
जगह कोई भी हो जाने से पहले बैग मे साथ क्या क्या रख ले ?
आप दार्जिलिंग या सिक्किम ही नही बल्कि कही पर भी ट्रैवल करने जाए अपनी सुरक्षा और सलामती के लिए कुछ चींजे हमेशा आपके साथ होनी चाहिए और अन्य कुछ आपकी यात्रा में उपयोगी चीजे जो आपको साथ रखनी चाहिए जिस के बारे में बड़े बड़े ट्रैवलर भी सलाह देते है।

🔶 यात्रा में साथ ले जाए ये जरूरी चीज़े
🔹अपना आईडी प्रूफ जैसे आधारकार्ड पानकार्ड
🔹 जूते और साथ में स्लीपर जरूर ले जाए
🔹 एक अच्छा बैग
🔹 रेनकोट या छाता
🔹पावरबैंक कैमरा टॉर्च
निष्कर्ष
तो इस आर्टिकल में हमने सिक्किम बनाम दार्जिलिंग के बारे में सब जाना, न केवल जाना बक्कि पूरी बारीकियों के साथ हमने दोनों गंतव्यों को समझा किन लोगो के लिए कौनसा अच्छा है। आपको कहाँ पर जाना चाहिए अगर आप शांति चाहते है या परिवार के साथ यात्रा कर रहे है तो आपके लिए दार्जिलिंग अच्छा विकल्प है, और आप मेरी तरह थोड़े साहसी है तो आप सिक्किम की यात्रा कर सकते है, जो सच मे कभी न भुलाने वाली यात्रा होगी।
हमारा उदेश्य न केवल आपको माहिती देना है, बक्कि हर उस पॉइंट ऑफ व्यू से आपके सामने प्रस्तुत करना है जिस से आपकी मदद हो सके आप अपनी मानसून की ट्रिप प्लान कर सके अगर अगर आपको इस माहिती से ट्रिप प्लान करने में मदद मिलती है तो हमारा उदेश्य पुरा होता है।
सिक्किम या दार्जिलिंग के बारे में अस्कर पूछे जाने वाले सवाल ( fAQ’S)
Q. मानसून में दार्जिलिंग जाना सुरक्षित है या नहीं ?
Ans : हाँ, दार्जिलिंग की सड़कें अच्छी और सुरक्षित मानी जाती हैं। बारिश में भी यहाँ ट्रैवल करना अपेक्षाकृत सुरक्षित है, खासकर परिवार और कपल्स के लिए।
Q. क्या सिक्किम बारिश के मौसम में घूमने के लिए सही है ?
Ans : अगर आप एडवेंचर और नेचर से प्यार करते हैं तो सिक्किम मानसून में बेहतरीन है। लेकिन ध्यान रखें कि बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति बन सकती है।
Q. अगर मैं सोलो ट्रैवलर हूँ तो कहाँ जाना बेहतर रहेगा ?
Ans: अगर आप शांत और आरामदायक अनुभव चाहते हैं तो दार्जिलिंग बेहतर रहेगा, और अगर आप एडवेंचरस हैं तो सिक्किम आपकी पसंद बन सकता है।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो
🔸 इसे शेयर करें अपने ट्रैवल ग्रुप और दोस्तों के साथ
🔸 अपने ट्रैवल लवर्स व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना न भूलें