सोलो ट्रैवल, हम सभी को अपने जीवनकाल मे कभी न कभी अकेले घूमने का, यानी सोलो ट्रैवल करने का खयाल आया होगा। हम सभी में से कुछ लोग ऐसे होंगे जो सोलो ट्रैवल पर गए होंगे, कुछ लोग किसी कारण से नहीं जा पाए होंगे, और बहुत सारे ऐसे लोग है जैसे, स्टूडेंट्स, नये ट्रैवलर ऐड्वेंचर प्रेमी, आदि जो सोलो ट्रैवल पर जाना चाहते है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे हमें क्यों सोलो ट्रैवल करना चाहिए इसके फायदे क्या है ? सोलो ट्रैवल करने से हमारे जीवन में क्या बदलाव आते है ?किन कारणों की वजह से युवाओ और नये ट्रैवलर में अकेले यात्रा करने की इतनी उत्सुकता है, आइये जानते है। सोलो ट्रिप के 10 फायदे जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे आप
आखिर हम सोलो ट्रैवल क्यों करे ? सोलो ट्रैवल करने के 10 दमदार कारण
1.शांति और सुकून के लिए
इन दिनों लोग शांति और सुकून पाने के लिए क्या कुछ नही कर रहे, आप अपने आसपास के लोगो को ही देख ले सबको अपनी लाइफ में शांति और सुकून चाहिए। सोलो ट्रैवल इसका एक अच्छा उपाय है।
लोगों के सोलो ट्रैवल करने का मुख्य कारण शांति और सुकून को मान कर के चले तो उसमे कोई संकोच नही। ऐसे पर्यटकों और ट्रैवलर की संख्या काफी बढ़ गयी है जो। कम भीड़ वाले इलाको में जाकर कुछ दिन शांति और सुकून पाने के लिए जाते है।

जिस से लोग रोज के वही काम और रुटिन लाइफ से कुछ दिन बाहर निकल कर अपनी जिंदगी के उन हसीन लम्हो को जी सके और अपने अंदर नई ऊर्जा भर सके।
” जैसे शाम के वक्त ऋषिकेश के शांत घाट पर अकेले बैठ कर माँ गंगा के निरंतर बहते निर् को देखना और पंछीयो के चह- चहाने की मधुर आवाज को सुनना “
2.नए लोगों से मिलने और जानने के लिए
जब आप अपने ट्रैवल पार्टनर, दोस्तो या फैमिली के साथ घूमने जाते है , तब आपको दूसरे लोगो के बात करने की जरूरत नही पड़ती। और अब आप अकेले यात्रा करने जा रहे हो तब आप दूसरे लोगों से बात चित कर सकते है।
जिस से आपकी लोगो से बात करने की skill अच्छी होती है, और जहाँ भी आप ट्रैवल करने जा रहे हो वहाँ आपकी दोस्ती और जान पहचान बनेगी जिस से आपको बाद में बहुत फायदा मिल सकता है। आप नये लोगो से बात कर के उनके जीवन के बारे में जान सकते है।
आजकल लोगों को अपने साथ सफर कर रहे अंजान लोगों से बात करने में काफी दिलचस्पी होती है। जिस से सफर के दौरान bore भी नहीं होते और एक दूसरे को जान सकते है। इन में से कुछ लोग ऐसे भी हों सकते है जिनसे आपकी गहरी दोस्ती बन जाए।
जैसे में मेरे दोस्त के साथ ट्रैन से ट्रैवल कर रहा हु फिर तो काफी है, लेकिन अगर मैं अकेले ट्रैवल कर रहा हु फिर में ट्रैन मे दूसरे लोगो से चार अच्छी बाते करूँगा जिन से सफर के दौरान मेरा मन भी लगा रहे और जान पहचान भी बढे।
3.खुद की खुद से पहचान कराने के लिए
अकेले घूमने में आपको अपने साथ किसी ट्रैवल पार्टनर की जरूरत नही होती। जिस से आपको खुद के पास होने का अहसास होगा। आप रोज के कामों से दूर अकेले यात्रा कर के बिताए हुए वो पल जिंदगी जीने का एक नया तरीका सिखाता है।

कैसे आप अकेले अपनी जिंदगी को जी सकते है, और आसान बना सकते है। आपको पता लगेगा की दोस्तो के साथ ट्रैवल करने और सोलो ट्रैवल करने में क्या अंतर है। अगर आप भी खुद की तलाश में है तो एक बार सोलो ट्रैवल करे।
जैसे शाम के वक्त जब नैनीताल की नैनी झील के पास बैठ कर नैनी झील को देखते हुए मन ही मन खुद से सवाल करना और खुद ही उसके जवाब ढूँढना या देना।
4.पूरी आजादी के साथ ट्रैवल करने के लिए
सोलो ट्रैवल यानी बिना रोकटोक आप जहाँ चाहे और जैसे चाहें घूम सकते है। आपको कोई नहीं कहेगा यहाँ मत करो, यहाँ घूमने नही जाना। आप सोलो ट्रैवल में अपनी मर्ज़ी के मालिक होते है। आपको जो मन में आए वह कर सकते है।
आपको अपने साथ किसी ट्रैवल पार्टनर् की नही पड़ती आप जब चाहें तब निकल सकते है, जहाँ चाहे वही स्टे कर सकते है और आपका जो खाने का मन हो वो खा सकते है। ज्यादातर 18 से 26 के नये ट्रैवलर इसी वजह से सोलो ट्रैवल करना पसंद करते है।
अगर आप अपने दोस्तों साथ ट्रैवल कर रहे है, तो जैसे सभी होटल में स्टे करना चाहते है तो आपको भी होटल में रुकना होगा। अगर आपको लोकल होमस्टे में रह कर वहाँ के लोगो को जानने मे दिलचस्पी है, तो यहाँ नही हो पायेगा।
5.अपने आत्मविश्वास और निर्णय शक्ति बढ़ाने के लिए
सोलो ट्रैवल से आपके अंदर आत्मविश्वास और आपके निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है। आपको सारे निर्णय खुद ही लेने होते है जैसे कैसे जाना है ट्रैन से या बस से, कहाँ स्टे करना है होटल या होमस्टे, क्या खाना है लोकल फूड या स्ट्रीट फूड, कौनसी जगहो पर घूमने जाना सही रहेगा।

सभी निर्णय आपको खुद से लेने होते है, और अगर आपके लिए गए निर्णय सही साबित होते है, फिर तो आपका आत्मविश्वास next level पहुँच जाता है, आपको अपने लिए निर्णयो और खुद पर विश्वास आने लगता है, आप हिचकिचाए बिना लोगो को अपने अनुभव के दम पर सलाह भी दे सकते है।
जैसे आपने मानसून सीज़न में दार्जिलिंग की नही बल्कि सिक्किम जाने का फैसला लिया और आपका लिया गया यह फैसला सही साबित हुआ तो इस से आपका आत्मविश्वास बेशक बढ़ेगा।
यह भी पढ़े – दार्जिलिंग या सिक्किम: मानसून में कौन सी जगह बेहतर है ?
6.अंजान शहरों और उसकी परंपराओ को जानने के लिए
अगर आप भी नये लोगो अंजान शहरों और उनकी परंपराओ को जानने में दिलचस्पी है, तो आप सोलो ट्रैवल कर के देखो जहाँ आप कम चर्चित और अंजान शहरों में ट्रैवल कर वहाँ के लोगो के साथ लोकल होमस्टे में रह कर वहाँ लोग कैसे अपना जीवन जीते है वह जान सकते है।
लोग दूर दराज के गाँव और शहरों मै जाकर आप उनकी परंपरओ को सिख सकते है, उनके लोकल व्यंजनों को खा सकते है, जो बहुर स्वादिष्ट होते है। उनकी भाषा सिख सकते है। जिस से आपको जिंदगी जीने का एक नया नज़रिया मिलता है।
जैसे हिमाचल के कम चर्चित गाँव जहाँ आजतक बहुत कम लोग पहुँचे हो ऐसे गाँव में जाना और वहाँ की परंपराओ, भाषा के बारे में जानना लोग वहाँ कैसे अपनी जिंदगी जीते है वह जानना वहाँ का स्वादिष्ट लोकल फूड ट्राय करना आदि
7.कम बजट मे अच्छे ट्रैवल प्लान बनाने के लिए
सोलो ट्रैवल करने से आपमे कम बजट मे बेहतर तरीके से घूमने की skill आपमें आती है। आप ट्रैवल करने के लिए सस्ता तरीका खोज सकते है, जिस में बेहतर सुविधा भी हो साथ ही आप स्टे करने के लिए और खाने के भी सस्ते विकल्प ढूँढने में माहिर हो जाते है।
आप केवल अपनी प्राथमिक जरूरियातो पर फोकस करेंगे और उस हिसाब से एक बजट फ्रेंडली ट्रैवल प्लान बनाएंगे जिस में आप कम खर्च में ज्यादा जगहो को कैसे explore किया जाए आप वैसे तरीको से यात्रा करेंगे।
जैसे कोई ट्रैवल ऐजंसी आपको ₹20,000 में गोवा का तीन दिन का ट्रैवल पैकेज दे रही है, जो काफी महंगा है। लेकिन अगर आपको बजट में ट्रैवल प्लान करना आता है तो आप खुद से कैसे कम खर्च मे गोवा पहुँच सकते है, गोवा में घूमने के लिए सस्ता तरीका कौनसा है, खाने और स्टे करने के सस्ते विकल्प, आपको पता होंगे जिस से आप कम खर्च में बेहतर ट्रैवल कर सकेंगे।
यह भी पढ़े – BudgetTravel: गोवा का 3 दिन का पूरा बजट ट्रैवल प्लान जो आपको घूमने का असली मजा देगा
8.रुटिन से बाहर आने का मौका
आज हम जहाँ घर से ऑफिस और ऑफिस से घर सारा दिन काम करो शाम को घर आओ खाना खाओ और सो जाओ , अगले दिन वही रुटिन , ” काम करो खाना खाओ सो जाओ ” इस रुटिन से कुछ दिन बाहर निकल ने के लिए आप सोलो ट्रैवल कर सकते है और अपने मन को फ्रेश कर सकते है।
स्टुडेंटस भी कुछ दिन पढाई से दूर मन को ताज़गी से भरने के लिए सोलो ट्रैवल कर सकते है, उसमे भी आपको जिंदगी के कुछ अच्छे और आगे काम आने वाले लेसन मिलेंगे।
9.दुनिया को देखने का आपका व्यू बदल जाता है
जब हम सोलो ट्रैवल करते है , तो हमे लोगो की समस्याओ के बारे मैं पता चलता है, कैसे लोग अपना घर चलाने के लिए न जाने कितनी कठिनाईयो का सामना करते है। यह सब देख आपको अपनी समस्याए बेहद छोटी नज़र आयेगी जीवन जीने का एक अलग पहलू नज़र आयेगा।

आपको यह पता चलेगा की कैसे आप बिना किसी के सहारे भी अकेले ट्रैवल कर सकते है और अपने जीवन को आसान बना सकते है। अगर कोई आपके साथ नही होगा क्या तब भी आप अपने जीवन को आसानी से जी सकते है आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा
10.सोलो ट्रैवल से आपकी अलग पहचान बनती है
आप जहाँ भी सोलो ट्रैवल करने जाए उनका एक ब्लॉग बना सकते है जिस से लोग पढ़ कर आपको जान सके साथ ही आप वीडियोज़ बना कर भी खुद की एक अलग छबि लोगों के सामने रख सकते है।
फिर लोग आपको आपके नाम और आपके लिखे गए मजेदार ब्लॉग और वीडियोज़ की वहज से आपको जानने लगेंगे जिस से आप पैसे कमाने के साथ साथ अपनी पहचान बना सकते है।
आज बहुत से ऐसे ट्रैवलर है जो अपने शानदार ब्लॉग्स, यूट्यूब वीडियोज़ और इंस्टाग्राम रील की वजह से जाने जाते है। ऐसे पेज, चैनल और वेबसाइट पर काफी लोग विजिट करते है।
सोलो ट्रैवल को लेकर लोगो के सवाल (fAQ’S)
Q. क्या सोलो ट्रैवल से कुछ सीख मिलती है ?
Ans. जरूर मिलती है, आप निर्णय लेना सीखते हैं, आत्मनिर्भर बनते हैं, खुद को समझते हैं, लोगों को समझते हैं और जिंदगी को नए नज़रों से देखते हैं। ये एक तरह से life-changing experience होता है।
Q. क्या सोलो ट्रैवल से करियर भी बन सकता है ?
Ans. आप ट्रैवल ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, इंस्टा रील्स या फोटो जर्नलिज़्म शुरू कर सकते हैं। बहुत से लोग अब इससे अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं और एक नाम भी बना चुके हैं।
Q. क्या सोलो ट्रैवल करना महंगा होता है ?
Ans. सोलो ट्रैवल को आप अपने बजट के अनुसार प्लान कर सकते हैं। होमस्टे, डॉरमेट्री, लोकल ट्रांसपोर्ट और स्ट्रीट फूड जैसे विकल्प अपनाकर आप काफी सस्ता ट्रैवल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात खर्च पर पूरा कंट्रोल आपका होता है।
क्या आप तैयार हैं अपनी पहली सोलो ट्रिप के लिए?
👇 कमेंट करें और बताएं, आप कहाँ जाना चाहेंगे!
और पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें 🙌
मेरा नाम kalpesh Baraiya है, इस ब्लॉग पर मै बजट ट्रैवल, सोलो ट्रैवल ट्रैवल से जुड़ी हर छोटी बड़ी update और यात्रा करने के अच्छे स्थानों के माहिती प्रस्तुत करता हु। और लोगों तक सही और सटीक माहिती पहुँचना मेरा काम है जिसे से लोग एक अच्छा ट्रैवल प्लान बना सके